
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी को शुक्रवार को आगे की जांच के लिए आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया.
पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन ने अपने संदेश में बेंगलुरु पुलिस को बताया कि मामला तत्काल प्रभाव से आगे की जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, येदियुरप्पा के खिलाफ 17 वर्षीय एक लड़की की मां की शिकायत पर पॉक्सो कानून की धारा आठ और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
येदियुरप्पा ने दक्षिण भारत में भाजपा को जमाया
- 27 फरवरी 1943 को बी.एस. येदियुरप्पा का जन्म कर्नाटक के मांड्या जिले में हुआ था. कुछ वक्त चावल मिल में भी काम किया.
- 1958 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने वाले येदियुरप्पा ने 1965 में सामाजिक कल्याण विभाग में फर्स्ट क्लास क्लर्क की नौकरी की.
- 1980 में भाजपा से जुड़े. 1983 में येदियुरप्पा शिकारपुरा से विधायक बने. 1999 में हुए चुनाव में उन्हें हार मिली.
- 2006 में येदियुरप्पा उप मुख्यमंत्री बने. लेकिन वह मुख्यमंत्री बनने की होड़ में थे. बाद में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली.
- 2008 में येदियुरप्पा दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने. 30 मई 2008 को पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.