![भारत AI पर रणनीति बनाने वाले अग्रणी देशों में शामिल : PM मोदी 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/06/10-7.jpg?resize=600%2C362&ssl=1)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र के दौरान कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले चंद देशों में से एक है. उन्होंने कहा, पिछले वर्ष भारत द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हमने एआई के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय शासन प्रणाली के महत्व पर जोर दिया था.
मोदी ने प्रौद्योगिकी में एकाधिकार समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए. मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रौद्योगिकी को विनाशकारी नहीं रचनात्मक बनाना चाहिए, तभी हम समावेशी समाज की नींव रख पाएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने इस वर्ष एआई मिशन शुरू किया है. इसका मूल मंत्र एआई फॉर ऑल है. हम सभी देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं. मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ के देश दुनियाभर में अनिश्चितताओं और तनावों का खामियाजा भुगत रहे हैं. भारत ने इन देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर रखना अपनी जिम्मेदारी समझा है.
ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के चार सिद्धांत्ा प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में भारत का दृष्टिकोण चार सिद्धांतों उपलब्धता, पहुंच, सामर्थ्य और स्वीकार्यता पर आधारित है. हम 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मोदी ने भारत के हालिया चुनावों पर कहा कि यह पूरे लोकतांत्रिक विश्व की विजय है.