जिले में बाघ ने एक 9 साल की बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली. जब बच्ची खेत में अपनी बहनों के साथ खेल रही थी. तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसको खींचते हुए जंगल की तरफ ले आने लगा. इस बात की भनक जब परिजनों और गांव वालों को लगी तो वो फौरन बाघ की तरफ भागे. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.
जयसिहंनगर वन इलाके सर्किल के घियार बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक P-341 से सटे राजस्व भूमि पर महेश सिंह किसानी करते हैं. जहां 9 वर्ष की मासूम पूनम अपनी दादी और बहनों के साथ खेत के पास ही थी. जब बच्ची पर अचानक बाघ ने झपट्टा मारा है.
टाइगर स्टेट में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. यही कारण है कि शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में एक दर्जन बाघों की दहशत है. यहां खेत में काम कर रही नौ साल की एक बच्ची को बाघ उठाकर ले गया. बाद में उसकी लाश मिली है. इस बच्ची का नाम पूनम सिंह है, जो अपने दादी और बहनों के साथ खेत गई हुई थी. जब सभी लोग खेत में धान की फसल काट रहे थे, तभी झाड़ियों में छुपते हुए बाघ वहां आ गया.
इस पूरे मामले को लेकर उत्तर वन मंडल डीएफओ गौरव चौधरी ने जानकारी कि 9 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों के साथ खेत मे खेल रही थी. उसके परिजन खेत में धान काट रहे थे. इसी दौरान बाघ ने लड़की पर हमला कर दिया, जिससे लड़की की मौत हो गई है. बाघ पर नजर रखने के लिये इलाके में कैमरा ट्रैप लगवाया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने आगे जानकारी दी कि हाल ही में बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगा हुआ इलाका होने के कारण यहां पर 25 बाघों का मूवमेंट बना हुआ है.
वहीं दमोह जिले का मड़ियादो गांव में पागल सियार ने एक पुलिसकर्मी और ग्रामीण पर हमला कर दिया. जब से पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में जुड़ा है, तब से इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में जंगली जानवर आते रहते हैं. ऐसे में कई बार जानवरों ने लोगों पर हमला कर दिया है. मंगलवार की रात को भी मडियादो के बाजार परिसर में एक पागल सियार ने एक पुलिसकर्मी और ग्रामीण पर हमला कर दिया.
वन विभाग के मुताबिक गांव वालों को सतर्क किया जा रहा है कि वह आसपास के जंगलों की और न जाएं और कहीं भी बाघ दिखते हैं तो तत्काल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बताएं. इस समय लगातार गांव के पास बाघ दिखाई दे रहे हैं. इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं हाथियों से भी ग्रामीणों को डर बना रहता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इन्सानी खून लग जाने के बाद बाघ आदमखोर बन सकता है. इसलिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.