Ganpati Utsav Stone Pelting: गुजरात के सूरत में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी शांति भंग कर देने वाली घटना घटी है। जहां के सैयदपुरा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने गणपति पंडाल पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है..
Ganpati Utsav Stone Pelting: इस समय पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है। शहरों में कई जगहों पर गणपति बप्पा की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। इसी बीच, गुजरात के सूरत में एक बड़ी घटना घटी है। सूरत के सैयदपुरा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने गणपति पंडाल पर पथराव किया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया।
घटना के बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी और विधायक कांति बलर मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
#Surat :सैयदपुरा वरियाली इलाके में कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा गणेश जी की मूर्ति पर पथराव किया गया है।
हिन्दू समाज में भारी आक्रोश #Gujarat में दो दिन में #GaneshChaturthi यह दूसरी घटना बनी कल कच्छ के एक गांव में जेहादियों ने मूर्ति को खंडित कर हमला किया था। #HindusUnderAttack pic.twitter.com/VM59KuK1ZN— Krishna Rathod (@KrishnrathodGuj) September 8, 2024
पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि पथराव के बाद झड़प हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 27 अन्य को हिरासत में लिया गया है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है और जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।