
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र कैडर की IPS अर्चना त्यागी के देहरादून स्थित घर से जुड़ा एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है। वीडियों में नजर आ रहा है की देहरादून स्थित उनके घर पर दमकल विभाग की एक गाड़ी पहुंची हुई थी,जिसको लेकर कहा जा रहा है की गाड़ी इनके घर के टैंक में पानी भरने के लिए आई हुई थी। जिसके बाद से काफी बवाल छिड़ गया है…
डेढ़ माह पहले का बताया जा रहा यह वीडियो
यह वीडियो देहरादून पुलिस की जांच में करीब डेढ़ माह पहले का निकला। पुलिस के मुताबिक IPS अधिकारी अर्चना त्यागी के ईस्ट कैनाल रोड पर स्थित घर के बाहर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची थी। इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर यह बोलते हुए पोस्ट कर दिया कि घर की पानी की टंकियां भरवाने के लिए गाड़ी बुलवाई गई है।देहरादून पुलिस ने बताया कि ऐसा नहीं था दमकल की गाड़ी गैस रिसाव की सूचना के आधार पर वहां पहुंची थी। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।
देहरादून पुलिस की ओर से जारी हुआ प्रेस नोट
मामला काफी तुल पकड़ता देख देहरादून पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया जिसमे कहा है कि दमकल विभाग की गाड़ी वहां एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने की सूचना के आधार पर पहुंची हुई थी, प्रेस नोट में कहा गया है की, अग्निशमन अधिकारी से देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस मामले में जानकारी ली तो पता लगा कि 15 जून को सिलेंडर से गैस रिसाव होने की खबर मिली थी। जिसके बाद दमकल के वाहन के साथ एक टीम को वहां भेजा गया। इस दौरान दमकल विभाग की टीम के द्वारा घर की रसोई के अन्दर रखे एलपीजी सिलेंडर पर पानी डालते हुए उसके रिसाव को रोका गया।जिससे बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली गई।
कौन हैं IPS अर्चना त्यागी ?
1993 बैच की IPS अर्चना त्यागी मूल रूप से देहरादून से है,जो की वर्तमान में महाराष्ट्र में अपर पुलिस महानिदेशक के पद अपनी सेवा दे रही हैं। तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में अर्चना त्यागी की छवि है।
साल 2014 में आई अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ अर्चना त्यागी पर ही आधारित थी।सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि IPS की छवि को धूमिल करने के लिए गलत तरीके से यह वीडियो पोस्ट किया गया है।