
ईशा देओल ने अपने पेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तरह एक्टिंग को करियर बनाया. एक्ट्रेस को कई बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का भी मौका मिला, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. शादी के बाद तो ईशा देओल ने फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया. हालांकि, स्टार किड होने के बावजूद उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री करना आसान नहीं था. ईशा के सपनों के आगे उनके पिता धर्मेंद्र ही अड़चन बन गए थे. एक्टर
नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मी दुनिया में करियर बनाए, इस बारे में खुद एक इंटरव्यू में एशा ने बताया है. एशा बताती हैं, ‘मेरे पिता, जब मैं फिल्मों में आना चाहती थी, तो फिल्मों में आने के लिए ग्रीन सिग्नल मिलना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन एक बार ऐसा हुआ, तो बोनी जी ने मुझे कोई मेरे दिल से पूछे की स्क्रिप्ट दिखाई. मुझे ना तुम जानो ना हम भी पसंद आई और मैं इन दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ कर रही थी.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे पिता किसी और चीज की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए खिलाफ थे, क्योंकि वो एक पुरुष के तौर पर ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं और वह हमें ज्यादा प्राइवेट रखना चाहते थे. दूसरी तरफ मैं बेहद एक्साइटेड थी और उड़ान भरने के लिए तैयार थी.’ बता दें कि इन दिनों एशा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. वह जल्द ही अपने पति भरत से तलाक लेने वाली हैं.