
टीवी सीरियल रामायण में दीपिका चिखलिया ने अपने माता सीता वाले किरदार से भारत के हर व्यक्ति के दिल में खास जगह बना ली थी,सभी उन्हे मां सीता के रूप में ही देखने लगे थे,इस बीच अब दिपिका चिखलिया ने बॉलिवुड में बन रही रणवीर कपूर की फिल्म रामायण पर बड़ा बयान दिया है…
दीपिका चिखलिया के अनुसार अब हिंदू व पौराणिक महाकाव्य पर लोगों को फिल्में नहीं बनानी चाहिए। अभिनेत्री से नेता बनीं दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ नया लाने और बनाने के चक्कर में रामायण के निर्माता हिंदू महाकाव्य के रूप को थोड़ा बिगाड़ देते हैं।
नितेश तिवारी की रामायण पर भी दीपिका ने अपने कुछ विचार व्यक्त किए, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर और साई पल्लवी भी मुख्य किरदार में हैं।
जितनी बार बनेगा उतनी बार करेंगे खराब
इंडिया टुडे से हुई अपनी बातचीत में दीपिका ने कहा था की, “ईमानदारी से कहूं तो,मैं उनसे बेहद नाराज हूं जो की रामायण को बेहद तोड़-मरोड़कर बनाते हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आपको ऐसा कार्य करना चाहिए। लोग बस इसे बिगाड़ रहे हैं और कुछ भी नहीं।
दिपिका चिखलिया ने आगे कहा की, “मुझे नहीं लगता कि बार-बार लोगों को रामायण बनानी भी चाहिए क्योंकि जितनी बार भी वो इसे बनाने का प्रयास करेंगे वो हर बार एक नई कहानी या नया एंगल देने चक्कर में इसे खराब ही करेंगे और बस कुछ नहीं।”
धार्मिक ग्रंथ से न हो छेड़छाड़
दीपिका ने कहा,”धार्मिक ग्रंथों से किसी को भी कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसा काम किसी को करना चाहिए और इसको बस एक तरफ छोड़ देना चाहिए।बस ये मत करो।
उन्होंने कहा, “रामायण के अलावा भी बहुत सी इस प्रकार की कहानियां हैं जिसके बारे में आप बात कर सकते हैं।अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताए। बहुत कुछ ऐसा जिसके बारे में कोई भी बात कर सकता है,कोई ऐसे गुमनाम नायक जो की आजादी के लिए इतिहास में सबसे बहादुर थे। सिर्फ रामायण ही क्यों?”