
तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर विवाद के बीच अब मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि मंदिर के प्रसाद, यानी लड्डू में चूहे के बच्चे मिले हैं। इस पर विवाद बढ़ने के बाद मंदिर ट्रस्ट ने सफाई दी है। ट्रस्ट का कहना है कि यह वीडियो उनके मंदिर का नहीं है, बल्कि कहीं बाहर का लगता है। ट्रस्ट ने दावा किया कि प्लास्टिक की थैली में चूहे रखे गए होंगे। ट्रस्ट ने मामले की जांच डीसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी से कराने की बात कही है। जांच से पता चलेगा कि वीडियो कब और कहां का है, और किसने यह हरकत की।
“ट्रस्ट के खिलाफ साजिश हो सकती है”
ट्रस्ट ने कहा कि अगर मंदिर परिसर में यह घटना हुई होगी तो सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी। लड्डू बनाने में उच्च गुणवत्ता के घी और पानी का उपयोग किया जाता है, जो बीएमसी की लैब में टेस्ट किया जाता है। इसलिए ट्रस्ट ने वीडियो की सच्चाई की जांच कराने का फैसला लिया है। ट्रस्ट ने यह भी कहा कि हो सकता है उनके खिलाफ कोई साजिश हो रही हो, क्योंकि पहले भी ऐसा प्रयास हो चुका है। दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि हिंदू धार्मिक संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
BREAKING: Video shows mice over prasad at Mumbai’s Shree Siddhivinayak Temple. #SiddhivinayakTemple pic.twitter.com/Hx8BJw22vh
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) September 24, 2024
वीडियो में चूहे के बच्चे दिखे
वीडियो में एक कैरेट (जहां प्रसाद रखा जाता है) दिख रहा है, जो कुतरा हुआ है और उसके एक कोने में चूहे के बच्चे दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धिविनायक मंदिर में रोज़ाना 50 हजार लड्डू बनाए जाते हैं, और त्योहारों के समय यह संख्या और भी बढ़ जाती है।