नई दिल्ली . लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की पहली बैठक आज होगी. बैठक में कई राज्यों की करीब सौ सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा. पार्टी लोकसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान से पहले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ज्यादातर मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दे सकती है. इसके अलावा पार्टी बड़े चेहरों को मैदान में उतारने की रणनीति भी अपना सकती है.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने वाली कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 7 मार्च को शाम 6 बजे होगी. बैठक में विभिन्न राज्यों की स्कीनिंग कमेटी की तरफ से भेजे गए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर अंतिम रुप दिया जाता है.
बता दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, टी एस सिंह देव समेत कुल 16 नेता शामिल हैं.
उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद कांग्रेस जल्द पहली सूची जारी कर सकती है. सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं से चुनाव लड़ने की अपेक्षा कर रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनंदगांव से चुनावी मैदान मे उतरेंगे. वहीं, यूपी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी से और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट मिल सकता है. दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लड़ सकते हैं.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे बड़े नामों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. सबसे बड़ा सस्पेंस राहुल गांधी की सीट और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर है. अब तक साफ नहीं है कि अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का कोई शख्स चुनाव लड़ेगा या नहीं.