
बिहार में सीट बंटवारे के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें बिहार की सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई.
पार्टी बिहार में राजद और लेफ्ट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. पार्टी के हिस्से में नौ सीट आई हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि किशनगंज से मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद की उम्मीदवारी तय है. इसके साथ पार्टी कटिहार से वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को अपना प्रत्याशी बना सकती है. वहीं, पटना साहिब सीट से अंशुल अभिजीत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी.
बिहार में कांग्रेस के हिस्से में आई नौ सीट में तीन सीट किशनगंज, भागलपुर और कटिहार पर दूसरे चरण में चुनाव है. पार्टी के पास तीसरे चरण में कोई सीट नहीं है. चौथे चरण में समस्तीपुर है. फिर पांचवें, छठे और सातवें चरण की सीट पर चुनाव है.
कांग्रेस पांच अप्रैल को जारी करेगी घोषणापत्र
कांग्रेस ने पांच अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमने 16 मार्च को पांच न्याय और 25 गारंटी जारी की. देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड वितरित करने के लिए हम तीन अप्रैल से अभियान शुरू करेंगे. घोषणापत्र पांच अप्रैल को जारी होगा.