![CBSE Exam: जेईई की तर्जपर अब 10 वी 12 वी की परीक्षाएं होगी साल में दो बार... 1 CBSE Exam](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/06/662cbd9c9d811-cbse-class-12-economics-board-exam-was-moderate-to-difficult-with-tricky-mcqs-image-pti-181700720-16x9-1.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
CBSE Exam: अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी साल में दो बार आयोजित कराने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है।
शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी और बताया कि इसे अभी तक जेईई की तर्ज पर कराने पर सहमति बन गई है। जिसमें पहली परीक्षा फरवरी 2025 में जबकि दूसरी परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी।
परीक्षाओं पर है दो फॉर्मूला तैयार
CBSE Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्री के मुताबिक दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों को शामिल होने के विकल्प मिलेगा।और इनमें से जिसमें उनका प्रदर्शन बढ़िया रहेगा उसे ही अंतिम स्कोर मान लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि वैसे तो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने को साल में दो बार कराने के लिए दो फॉर्मूला तैयार हुआ है। दूसरा फॉर्मूला सेमेस्टर का है यानी छह-छह महीने में परीक्षा कराने का भी है। हालांकि, जेईई की तर्ज पर ही परीक्षा कराने को लेकर सहमति बनी है।
छात्रों में तनाव होगा कम
सीबीएसई सहित दूसरे शिक्षा बोर्डों के साथ शिक्षा मंत्रालय की चर्चा चल रही है। मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के अनुसार इस पहल से बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में थोड़ा तनाव कम होगा। साथ ही यदि पहली बार में किसी भी वजह से छात्र का पेपर खराब हो गया, तो उसके पास दूसरी बार परीक्षा देने का विकल्प भी है।