![Britain PM: विदेश सचिव लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2022/09/16790.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
Britain PM: ब्रिटेन (Britain) की विदेश सचिव लिज ट्रस (Liz Truss) नई ब्रिटिश प्रधानमंत्री (British Prime Minister) होंगी. लिज बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह लेंगीं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया है. उन्होंने सभी कंजर्वेटिव सदस्यों के पोस्टल बैलेट के जरिए सुनक को हराया.
लेकिन, सोशल मीडिया में ब्रिटेन से ज्यादा भारत में ऋषि सुनक की हार को लेकर गम है. अधिकतर भारतीय ऋषि सुनक को कट्टर हिंदूवादी और भारत समर्थक नेता के तौर पर मानते हैं. ऐसे में लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ब्रिटेन संबंधों के भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी है. ऐसे में जानिए कि लिज ट्रस के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ ब्रिटेन के संबंधों पर कैसा असर पड़ने वाला है.
47 साल की लिज ट्रस ब्रिटेन की 56वीं और तीसरी महिला प्रधान मंत्री होंगी. पिछली महिला प्रधान मंत्री – मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे, भी कंजर्वेटिव पार्टी से थीं.
किसे मिले कितने वोट:
- कुल वोटों की संख्या – 172437
- लिज ट्रस को मिले वोट – 81,326
- ऋषि सुनक को मिले वोटों- 60,399
- रद्द किए गए वोटों की संख्या – 654
- ट्रस का वोट प्रतिशत – 57.4%
- Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली में भाजपा सरकार, Exit Poll में आए चौंकाने वाले नतीजे
- दिल्ली एग्जिट पोल 2025: क्या AAP फिर से होगी सत्ता में, या BJP-कांग्रेस का होगा बड़ा उलटफेर
- दिल्ली चुनाव: मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी से 5 लाख कैश बरामद, पुलिस एक्शन में
- दिल्ली का एग्जिट पोल आया सामने, देखें किसे-कितना सीट मिल रहा
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: वोटिंग खत्म, 65% मतदान का अनुमान, 8 फरवरी को आएगा परिणाम