Bhopal Ujjain Special Train:भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने राजधानी भोपाल से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। बता दें आज से यानी 11 जुलाई से इंडियन रेलवे भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने वाला है।
रात में 2 बजकर 10 मिनट पर यह भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होगी जो की भस्म आरती से पहले ही यात्रियों को उज्जैन पहुंचा देगी। ओवर क्राउडेड ट्रैफिक को क्लीयर करने के लिए रेलवे ने हर दिन ट्रेन के संचालन करने के लिए हरी झंडी दी है। 11 जुलाई को यह ट्रेन उज्जैन से रात 9 बजे और वहीं भोपाल स्टेशन से रात 2.10 बजे से चलेगी।
Bhopal Ujjain Special Train: रेलवे की ओर से जारी टाइम टेबल के हिसाब से 12 जुलाई से 1 सितंबर तक गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल भोपाल से प्रतिदिन रात 2.10 बजे चलेगी, और फिर रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों गुजरते हुए सुबह तक उज्जैन पहुंचेगी।
वहीं, 11 जुलाई से 31 अगस्त तक गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी और रात 1 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी। इस बीच रेलगाड़ी रास्ते में आने वाले 8 स्टेशन तराना रोड, मक्सी, कालीसिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर भी रुकेगी।