![Bareilly : बुधवार से थम जायेंगे राज्यरानी एक्सप्रेस के साथ 12 और गाड़ियों के पहिए... 1 Bareilly](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/07/1-115.jpg?resize=700%2C400&ssl=1)
Bareilly : शाहजहांपुर के रोजा में मेगा ब्लॉक की वजह से अभी तक 30 ट्रेनें निरस्त की जा चुकी है। जिसके बाद बुधवार से 12 और ट्रेनों के पहिये थमने वाले है। बरेली से होकर जाने वाली 12 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं।
रविवार के दिन दिल्ली-लखनऊ, देहरादून-लखनऊ रूट की 30 ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। दरअसल, ट्रेनों के निरस्तीकरण के बीच कांवड़ यात्रा की वजह से इन रूटों पर सड़क यातायात को डायवर्ट किए जाने से भारी समस्या हो रही है।
बरेली-दिल्ली, देहरादून-लखनऊ रूट पर फिलहाल अगस्त के पहले सप्ताह तक ये परेशानी बनी रहेगी। बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त और डायवर्ट किए जाने के कारण से रोडवेज बसों पर बहुत दबाव बढ़ गया है।
वाहनों के डायवर्जन की वजह से यात्रियों को 17 से 32 रुपये तक अधिक किराया देना पड़ रहा है। दिल्ली और लखनऊ रूट पर जो भी दैनिक यात्री है उन्हे ज्यादा परेशानी हो रही है।
बुधवार से 12 और ट्रेनें होंगी निरस्त
बुधवार से 12 और ट्रेनों के पहिए थमने वाले है। जिनमे 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पांच और 22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी छह अगस्त तक के लिए निरस्त कर दिया जाएगा।