Assembly Election Date Announcement : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली: Assembly Election Date Announcement : चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आगामी चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा: पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को, और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। वहीं, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 4 अक्टूबर को की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के लोग अब बदलाव की चाहत रखते हैं और हिंसा को नकार चुके हैं। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को मतदाता सूची जारी की जाएगी। लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह दिख रहा है, और चुनाव आयोग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड की चुनाव तारीखों के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। इसके अलावा, देश के कुछ अन्य राज्यों में विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं, साथ ही वायनाड लोकसभा सीट का उपचुनाव भी होना है।
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग की योजना जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की है, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा है। हाल ही में आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र का दौरा नहीं किया है।