
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेना को अग्निवीर योजना की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो हम इस योजना को खत्म कर देंगे.
हेंद्रगढ़-भिवानी में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हिंदुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं देश के युवाओं द्वारा सुरक्षित हैं और हमारे युवाओं के डीएनए में देशभक्ति है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा कहती है कि शहीद दो तरह के होंगे, एक सामान्य जवान और अधिकारी, जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरी तरफ, गरीब परिवार का युवा जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है.
सत्ता में आए तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. जहां तक कृषि ऋण माफी का सवाल है, हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे.
‘अडानी’ से जुड़े घोटाले में जेपीसी गठित करेंगे
कांग्रेस ने अडानी समूह से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही इस तरह के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाएगा. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सरकार के तहत बड़ा कोयला घोटाला सामने आया है. इस घोटाले के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के प्रिय मित्र ने कम गुणवत्ता वाले कोयले को तीन गुने दाम पर बेचकर हजारों करोड़ रुपये लूटे हैं.