आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब के मंत्री मीत हायर को भी संगरूर सीट से टिकट दिया गया है. सीएम भगवंत मान का यह गृह क्षेत्र है. पहले वह खुद यहां से सांसद रहे थे.
जिन मंत्रियों को लोकसभा का टिकट मिला है उनमें, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हायर और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह शामिल हैं.
इनके अलावा जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया है. भटिंडा से गुरमीत सिंह खूड़ियां, फतेहगढ़ साहिब गुरप्रीत सिंह और फरीदकोट से करमजीत अनमोल को टिकट मिला है.
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी जोरशोर से तैयारी में जुटी है. पार्टी ने 11 मार्च को कैंपेन लॉन्च किया था. पंजाब में आप का नारा है, ”संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान.” इसी दौरान भगवंत मान ने दावा किया कि उनकी पार्टी सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
पंजाब में नहीं है कांग्रेस के साथ गठबंधन
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहां आप ने कांग्रेस के साथ आपसी सहमति से गठबंधन नहीं किया है. दरअसल आप और कांग्रेस ने चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और गोवा में साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
पंजाब में आप का मुकाबला मुख्यतौर पर कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल (SAD) से है. सूत्रों ने पिछले दिनों बताया था कि अकाली दल और बीजेपी दोनों गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है.