
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होगा. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.
सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. वहीं ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव एक साथ होंगे.
अब तक 486 सीटों पर मतदान संपन्न 1 जून को सातवें चरण के पूरा होने के साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना चार जून को होगी.
मतदाता जागरुकता में राजस्थान देशभर में अव्वल आम चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर मतदाता जागरुकता में राजस्थान देश में अव्वल रहा. उसने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सोशल मीडिया रैंकिंग में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में विभिन्न सोशल मीडिया मंच एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर मतदाता जागरुकता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी गई है.
आयोग की ओर से विशेष कार्ययोजना बनाई गई आयोग द्वारा अप्रैल माह में सोशल मीडिया के प्रदर्शन के आधार पर जारी रैंकिंग में राजस्थान और झारखंड ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है. सीईओ राजस्थान के एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट्स पर पोस्ट की गई सामग्री को अप्रैल माह में करीब 11 लाख बार देखा गया. इस सामग्री को सबसे अधिक 6.83 लाख बार एक्स पर देखा गया. उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई.
अधिक मतदान की अपील
चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 1.09 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में वोट डालने का आह्वान किया है. वहीं 1 जून को शाम 6.30 बजे के बाद टीवी चैनल एग्जिट पोल डाटा और नतीजे चला सकेंगे. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक वोटर गोरखपुर तथा सबसे कम सलेमपुर में हैं. प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
अंतिम और सातवें चरण में कई व्यक्तियों की प्रतिष्ठा साख पर होगी. इसमें कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल जैसे लोग शामिल हैं.