70th National Film Awards: सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है। ए.आर. रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए सम्मानित किया गया है, जबकि अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक का अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है और उनकी फिल्म ‘कांतारा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब दिया गया है। वहीं, कीर्ति सुरेश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है।
70th National Film Awards: मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की है, जिसमें अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों, अभिनेता, संगीत निर्देशक सहित अन्य सभी को सम्मानित किया गया है।
नेशनल अवॉर्ड की घोषणा के साथ यहां पढ़ें विजाताओं के नाम-
बेस्ट फिल्म प्रावइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट- कांतारा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड- एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट साउंड डिजाइन- एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1
बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम
बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ
बेस्ट एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1