
यूपी, बिहार और झारखंड में लू से शुक्रवार को 39 मतदानकर्मियों समेत 197 लोगों की मौत हो गई. इनमें उत्तर प्रदेश में 27 और बिहार में 12 मतदानकर्मी शामिल हैं.
यूपी में लू से 118 लोगों की मौत हुई. इनमें 27 मतदानकर्मी भी शामिल हैं. मृतकों में मिर्जापुर में अंतिम चरण के मतदान के लिए लगाई गई पोलिंग पार्टी में शामिल पांच होमगार्ड और सीएमओ कार्यालय के एक लिपिक व एक सफाईकर्मी भी शामिल है. वहीं, आंधी-बारिश ने कई जिलों में कहर बरपाया, जिससे आठ लोगों ने दम तोड़ दिया. मौसम विभाग ने पहली जून को गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में 28 मरे झारखंड में लू और जानलेवा हो गई है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान भीषण गर्मी के कारण 28 लोगों की मौत हो गई. इसमें पलामू और चतरा में आठ-आठ, कोल्हान के जिलों में तीन, गढ़वा में पांच और हजारीबाग, रामगढ़ और धनबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य के पलामू, गढ़वा में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी जारी रही.
बिहार में 51 मरे
बिहार में लू से 51 लोगों की मौत हुई. इनमें 12 मतदानकर्मी भी शामिल रहे. इनमें सबसे अधिक 15 मौत औरंगाबाद जिले में हुई है. नालंदा और कैमूर में छह-छह तो रोहतास में पांच लोगों की जान चली गई. बताया गया कि कैमूर में लू और गर्मी से 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गई.