उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गुरुवार से भस्म आरती में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर प्रशासन ने सुबह जांच के बाद सामान्य दर्शनार्थियों के मोबाइल मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर स्थित लाकर में जमा कराए, जबकि अधिकांश वीआईपी व पुजारी, पुरोहित मोबाइल लेकर भीतर पहुंचे।
दिन में नियम शिथिल नजर आया और बड़ी संख्या में भक्त अपने साथ मोबाइल लेकर दर्शन करने पहुंचे। मंदिर परिसर में मोबाइल से फोटोग्राफी तथा सेल्फी लेते भी नजर आए। महाकाल मंदिर में चार दिन पहले एक युवती ने फिल्मी गाने पर रील बनाकर इंटरनेट माध्यम पर वायरल कर दी थी।
मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध
इस पर जमकर वबाल मचा और मंदिर के पुजारियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। विवाद को समाप्त करने के लिए समिति ने मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध के अपने पुराने नियम का कड़ाई से पालन कराने का निर्णय लिया और गुरुवार से भस्म आरती में मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया।
विशिष्ट व्यक्तियों को छूट रही
पहले दिन प्रतिबंध का असर देखने को मिला और सामान्य दर्शनार्थियों के लिए निर्धारित मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर में अनुमति व आईडी की जांच के बाद भक्तों के मोबाइल जमा करा लिए गए। जबकि वीआईपी द्वार गेट नं.1 से प्रवेश करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को मोबाइल भीतर ले जाने पर छूट रही।
मोबाइल लेकर गए भक्त
इसके अलावा पुजारी, पुरोहित व उनके सेवक भी बिना रोकटोक भीतर तक मोबाइल ले गए। खास बात यह रही भस्म आरती के बाद मंदिर प्रशासन अपने बनाए नियमों का पालन नहीं करा पाया। दिनभर भक्त बिना जांच पड़ताल के भीतर तक मोबाइल लेकर गए। दर्शनार्थियों ने मंदिर परिसर में मोबाइल से फोटोग्राफी तथा सेल्फी लेते नजर आए।