
भारत ने दुबई में हुए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत को पूरे देश में ज़ोरदार तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, उनके ट्वीट पर एक यूजर का भड़काऊ कमेंट सुर्खियों में आ गया, जिसका जवाब जावेद अख्तर ने भी करारा तरीके से दिया।
जावेद अख्तर ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ
भारत की जीत के बाद 23 फरवरी की रात जावेद अख्तर ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा:
“विराट कोहली, जिंदाबाद! हमें आप पर बहुत-बहुत गर्व है।”
हालांकि, इस पोस्ट पर एक यूजर ने भड़काऊ टिप्पणी करते हुए लिखा, “जावेद, बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्री राम।”
ट्रोलर्स पर भड़के जावेद अख्तर
इस गंदे कमेंट पर जावेद अख्तर भड़क गए और ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा:
“मैं तो सिर्फ यही कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे।”
उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोग उनकी साफगोई की सराहना कर रहे हैं।
ट्रोलर्स को जावेद अख्तर का करारा जवाब
इतना ही नहीं, एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “आज सूरज कहां से निकला है? अंदर से दुख होगा आपको तो!” इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया:
“बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे पूर्वज आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे। मेरी रगों में देशभक्तों का खून बहता है, और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का। इस अंतर को भूलना मत!”
उनके इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका समर्थन किया।
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
जावेद अख्तर को ट्रोल करने वालों पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई और उनकी बेबाकी की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा:
“कुछ घटिया लोग कभी नहीं सुधरेंगे, लेकिन जावेद साहब, आपको इन ट्रोलर्स को इग्नोर करना चाहिए।”
जावेद अख्तर कौन हैं?
जावेद अख्तर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर हैं, जो अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में भी रहते हैं।
उनके करियर की बात करें तो उन्होंने शोले, डॉन, जंजीर, मिस्टर इंडिया, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों के डायलॉग और गाने लिखे हैं। उन्हें उनके बेहतरीन योगदान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड, राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।