नई दिल्ली: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई है। जहां एक तरफ सेलेब्स और राजनेता हैरान हैं, वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच, उर्वशी रौतेला से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उनकी एक हरकत ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया। इस ट्रोलिंग के बाद उर्वशी ने माफी मांगी, लेकिन फिर भी वह लोगों के निशाने पर आ गईं।
उर्वशी रौतेला का विवादित बयान सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उर्वशी से एएनआई के इंटरव्यू में पूछा गया, तो उन्होंने पहले सैफ की सेहत की चिंता जताई। फिर अचानक वह अपनी लग्जरी वॉच को फ्लॉन्ट करने लगीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और ट्रोल्स ने उन्हें घेर लिया। उर्वशी ने अपनी माफी में लिखा कि वह इस घटना से अनजान थीं और अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की सफलता का जश्न मना रही थीं।
उर्वशी की माफी उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी गलती स्वीकार की और सैफ अली खान से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं अब तक इस बात से अनजान थी कि आपके साथ क्या हुआ है, और मैं इस पर बेहद शर्मिंदा हूं। मुझे अपनी पिछली उदासीनता के लिए खेद है। अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर सकती हूं, तो मुझे बिल्कुल भी संकोच नहीं होगा।”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया इस माफी के बावजूद, उर्वशी सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। ट्रोल्स का कहना है कि उर्वशी अपनी माफी में भी अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ का जिक्र करना नहीं भूलीं, जिससे उनकी माफी असल में सच्ची नहीं लगती। इसके अलावा, उन्होंने माफी पोस्ट को भी डिलीट कर दिया, जिससे फैंस और यूजर्स को और भी नाराजगी हुई।