
फैशन आइकॉन उर्फी जावेद आए दिन अपने नित नए लुक्स को लेकर छाई रहती हैं. उर्फी के फैंस को हर दिन इंतजार रहता है कि वो कुछ नया एक्सपेरिमेंट करेंगी जिसका हर कोई काफी बेसब्री से इंतजार करता है. ऐसे में उर्फी भी अपने फैंस को सरप्राइज देने और खुश करने में जरा भी पीछे नहीं रहती हैं. अब उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपना नया लुक इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ ड्रॉप किया है.
उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक की बात करें तो इस दौरान उर्फी जावेद अपने बदन पर शीशे चिपकाए हद से ज्यादा बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उर्फी ने अपने इस लुक को और ज्यादा हॉट बनाने के लिए जींस के बटन भी खोले हुए हैं. इतना ही नहीं सबसे दिलचस्प बात ये है कि उर्फी ने इस दौरान अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किया हुआ है.
उर्फी जावेद से कभी भी साधारण चीजों की कल्पना नहीं की जा सकती. हां ये जरूर कह सकते हैं कि वो सिंपल चीजों को नया ट्विस्ट देना जानती हैं जैसे उन्होंने अभी किया. जहां हम और आप कांच से बनी ड्रेस पहनने की सोच भी नहीं सकते. वहीं उर्फी ने ये कर दिखाया. उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उर्फी कांच से बना मुखौटा पहने दिख रही हैं. उर्फी ने छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों से बने मुखौटे से फेस को पूरी तरह ढका हुआ है. उर्फी को देख कर बस यही फीलिंग आ रही है कि वो ऐसे में सांस कैसे ले रही होंगी.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “दर्द ए डिस्को अब इसमें क्या हेयर और मेकअप क्रेडिट दूं” उर्फी जावेद का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है. हसीना के फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.