
मुंबई। जब से ओटीटी पर फिल्में रिलीज होने लगी हैं तब से सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज करना एक बड़ी चुनौती हो गया है। साल 2025 की रिलीज के कैलेंडर पर एक नजर डालने पर, आपको ये एहसास होगा कि अगले तीन महीने फिल्म उद्योग के लिए कठिन होने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुश्किल दौर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वजह से भी है। अप्रैल में रिलीज होने वाली कई फिल्मों की डेट आगे बढ़ा दी गई है। अक्षय कुमार और असद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब इस फिल्म को तीन अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जिसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं की रिलीज 12 सितंबर को होगी। यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
‘मेट्रो इन दिनों’ बीते साल के आखिर में 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। खबर है कि फिल्म निर्माता इसकी रिलीज का सही वक्त चाह रहे थे।
फिल्म के बजाए आईपीएल देखेंगे दर्शक
आपको बता दें कि 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने वाला है। भारत के लोग फिल्म और आईपीएक से अपना मनोरंजन करते हैं। ऐसे में लोग डेढ़ महीने तक आईपीएल से रोमांच हासिल करेंगे। इसलिए फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्मों की रिलीज की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। आईपीएल 25 मई को खत्म होगा।