Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज बॉलीवुड की सबसे मजेदार और लोकप्रिय सीरीज में से एक बन चुकी है। इस फ्रेंचाइज ने अपनी कॉमिक टाइमिंग, रंग-बिरंगी कहानियों और धमाकेदार कास्ट के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब तक इसके चार पार्ट्स आ चुके हैं और पांचवें की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। खास बात यह है कि ‘हाउसफुल 5’ भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म फ्रेंचाइज बनने जा रही है जिसके पांच हिस्से रिलीज़ होंगे, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा।
समंदर की लहरों पर शूट हो रही फिल्म
हाल ही में ‘Housefull 5:’ के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी खबरें शेयर कीं। बताया गया कि फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में पहुँच चुकी है और यह शूटिंग किसी आम लोकेशन पर नहीं, बल्कि समंदर के बीच क्रूज पर हो रही है। इस 45 दिन की लंबी शूटिंग में लंदन से लेकर फ्रांस, स्पेन और यूके तक के खूबसूरत लोकेशंस शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं और फैंस को उम्मीद है कि वे एक जबरदस्त कॉमेडी का अनुभव देने वाले हैं।
स्टार कास्ट का धमाका
‘हाउसफुल 5’ की स्टार कास्ट भी उतनी ही भव्य है जितनी फिल्म की लोकेशन। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और चंकी पांडे जैसे पुराने चेहरे तो हैं ही, साथ ही अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस और कई अन्य सितारे भी इस कॉमेडी कार्निवल का हिस्सा हैं। खास बात यह है कि संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
रिलीज़ डेट का सस्पेंस
पहले यह फिल्म 2024 के क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे अगले साल के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। ‘हाउसफुल 5’ अब 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में धमाका करेगी। तब तक फैंस को इस हंसी के तूफान का इंतजार करना होगा।