दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जेलर 2 (Jailer 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का नया टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें रजनीकांत अपने चिर-परिचित एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत का एक्शन से भरा किरदार दर्शकों को रोमांचित करने वाला है।
मकर संक्रांति पर रजनीकांत का तोहफा
मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर जेलर 2 के निर्माताओं ने रजनीकांत के फैंस को खास तोहफा दिया। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया, जिसमें रजनीकांत चश्मा लगाए और एक्शन मोड में दुश्मनों को धूल चटाते हुए दिख रहे हैं। यह टीजर उनके फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
टीजर की खास बातें
जेलर 2 के टीजर की शुरुआत में निर्देशक नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद अचानक गोलाबारी और तोड़फोड़ होती है, और फिर रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री होती है। एक हाथ में बंदूक और दूसरे में तलवार लिए हुए रजनीकांत का ये अंदाज फैंस को पूरी तरह से दीवाना बना रहा है।
टीजर कुल चार मिनट का है और इसमें हर पल रोमांचक मोड़ हैं। यह टीजर दर्शकों के बीच काफी दिलचस्पी जगा रहा है, और फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा रहा है।
View this post on Instagram
फिल्म के लिए जबरदस्त इंतजार
2023 में रिलीज हुई फिल्म जेलर रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। अब, फिल्म का दूसरा भाग यानी जेलर 2 दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुका है। टीजर को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, और इसे 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो फिल्म के प्रति दर्शकों के उत्साह को दिखाता है।