
Stree 2, Khel-Khel Mein and Veda are releasing today: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की ‘वेदा’।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘स्त्री’ की फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘स्त्री 2’ इस रेस में सबसे आगे है। सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े 10 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गए हैं, जो सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ की प्रीसेल से कही ज्यादा हैं। वहीं ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ को लेकर कही ज्यादा चर्चा देखने को नहीं मिल रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।
आज रात को ही इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हो रही है। हालांकि यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उस दिन ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ भी रिलीज हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे में शायद मेकर्स को लगा कि फिल्म को एक दिन पहले रिलीज करना काफी फायदेमंद हो सकता है इसलिए उन्होंने फिल्म ‘स्त्री 2’ को अब 14 अगस्त की रात को ही रिलीज करने का फैसला लिया है, जो कि उनके लिए फायदेमंद भी होता दिख रहा है।
This year’s most awaited film ‘Stree 2’ is releasing tonight. Although this film was earlier going to release on 15th August, but on that day ‘Khel Khel Mein’ and ‘Veda’ are also releasing. According to media reports, the makers probably felt that releasing the film a day earlier could be very beneficial, so they have now decided to release the film ‘Stree 2’ on the night of 14th August, which also seems to be beneficial for them.