सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वो घर वापस लौट आए हैं। उनके घर जाते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं। सैफ ने व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहना हुआ था। जैसे ही सैफ की गाड़ी की पहचान हुई, पैपराजी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और मौके पर उनके चेहरे को जूम करके रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान सैफ अपने अंदाज में मुस्कुराते हुए दिखे।
सुरक्षा के घेरे में सैफ अली खान
सैफ अली खान के घर लौटते समय कई वीडियो भी सामने आए। एक वीडियो में वह अपनी बिल्डिंग के बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच नजर आए। सैफ अपने पैरों पर चलकर आते हैं और उनकी हालत देखकर ऐसा नहीं लगता कि हाल ही में उन्हें एक जानलेवा हमले में गंभीर चोटें आई थीं। इस हमले के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं। उनका अंदाज एक्शन मूवी के स्टार जैसा लग रहा था, जैसे किसी फिल्म के हीरो की एंट्री हो रही हो।
सैफ अली खान के शरीर पर चोटें और उनका स्टाइल
हालांकि, सैफ के बाएं हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी और उनकी गर्दन पर भी बैंडेज था। इसके बावजूद, सैफ का स्वैग बरकरार था। उन्होंने सनग्लासेस पहन रखे थे और स्लीव्स फोल्ड कर के चलते हुए एक्शन मूवी के स्टार की तरह दिख रहे थे। पुलिस उनके चारों ओर सुरक्षा घेरे हुए थी ताकि कोई भी उन्हें खतरे में न डाल सके। सैफ ने मीडिया से भी बातचीत की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही मीडिया के सामने पोज़ दिया, जिससे उनके फैंस को राहत मिली है।
करीना कपूर खान और परिवार का न होना
हालांकि, इस दौरान सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चे नजर नहीं आए। करीना अस्पताल जाते हुए तो देखी गई थीं, लेकिन सैफ के घर लौटते समय वह उनके साथ नहीं थीं। इसके बावजूद, सैफ के चेहरे पर मुस्कान और चमक वापस लौट आई है, जिससे उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।