सोशल मीडिया पर आप जिन सितारों को फॉलो करते हैं, उनकी खूब रील्स देखते हैं, उनकी हर अदा पर फिदा रहते हैं, तो उनके नाम से कोई मेल आपके इनबॉक्स में आकर गिरे तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि अधिकतर प्रशंसक इसे कोई सरप्राइज समझकर क्लिक ही कर बैठेंगे। लेकिन, सेलिब्रिटीज के नाम पर इन दिनों एक नया ऑनलाइन फ्रॉड चल रहा है है और इस फ्रॉड में जिस सेलेब्रिटी के नाम पर लोग सबसे ज्यादा बेवकूफ बन रहे हैं, वह हैं ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि।
कंप्यूटर वायरस से बचाने वाली एक कंपनी की उस लिस्ट में ओरी नंबर वन पर हैं जिसने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में भारत की मशहूर शख्सियतों के नामों का अध्ययन किया है। मैकएफी नामक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली इस कंपनी के मुताबिक ओरी के नाम पर लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है दिलजीत दोसांझ का नाम जिनकी फोटो और शोहरत का इस्तेमाल साइबर अपराधी ऑनलाइन स्कैम के लिए कर रहे हैं।
मैकएफी बीते 16 साल से हर साल एक ऐसी लिस्ट तैयार करती है, जिसमें उन शख्सियतों के नाम होते हैं, जिनके सहारे लोगों को गुमराह करके उनसे आर्थिक धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है। इन दिनों फेसबुक पर अक्सर एक विज्ञापन दिखता है जिसमें किसी न किसी सेलिब्रिटी का माइक खुला छूट जाने जैसी बात होती है और दावा किया जाता है कि अब इसका करियर खत्म हो जाएगा। किसी खबर जैसा दिखता ये विज्ञापन दरअसल ऑनलाइन स्कैम है।