![अब आएगा मजा, बॉर्डर 2' में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री, बोले- पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम.. 1 अब आएगा मजा, बॉर्डर 2' में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/09/2024_9image_13_50_099038530border2.jpg?resize=640%2C420&ssl=1)
सनी देओल की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ को कौन नहीं जानता! ये फिल्म भारतीय सेना की बहादुरी पर आधारित है और बॉलीवुड की बड़ी हिट्स में से एक है। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद, सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा की, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं। अब दिलजीत दोसांझ की एंट्री ने इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
दिलजीत दोसांझ का फिल्म में होगा बड़ा रोल
दिलजीत दोसांझ, जो इस साल कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं, अब ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ दिखेंगे। फिल्म के नए प्रोमो में दिलजीत की एंट्री का ऐलान किया गया है। प्रोमो में सोनू निगम का गाना ‘संदेसे आते हैं’ सुनाई देता है और दिलजीत का नाम स्क्रीन पर आता है। उनके एक जोशीले डायलॉग से फिल्म की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! इस पावरफुल टीम के साथ खड़ा होकर हमारे सैनिकों के कदमों पर चलकर सम्मानित महसूस हो रहा है।”
वरुण धवन और आयुष्मान खुराना भी फिल्म में
‘बॉर्डर 2’ की आधिकारिक घोषणा सनी देओल ने जून में की थी। उन्होंने बताया कि वे 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ में अपने फौजी किरदार में वापसी करेंगे। इस सीक्वल का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। सनी ने लिखा, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा हूं।”
फिल्म की कास्टिंग धीरे-धीरे की जा रही है। दिलजीत दोसांझ, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा होंगे। इसे “इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म” कहा जा रहा है और फिल्म की कास्टिंग देखकर लगता है कि ये दावा सच हो सकता है। ‘बॉर्डर 2’ 2025 में रिलीज होगी।