
कनाडाई फिल्ममेकर रिची मेहता की बड़े जोर शोर से फूलन देवी के जीवन पर शुरू हुई वेब सीरीज नेटफ्लिक्स ने बंद कर दी है। इस सीरीज पर बीते दो महीने से काफी काम भी हो चुका था और रिची मेहता ने इसके लिए भारतीय सिनेमा के कलाकारों के ऑडिशन लेने भी शुरू कर दिए थे, लेकिन सीरीज की कथावस्तु पर नेटफ्लिक्स के विधि सलाहकारों ने ओटीटी को सचेत किया है। और, किसी तरह के संकट में फंसने की बजाय नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को ही बंद करने का फैसला रिची मेहता को सुना दिया है।
निर्भया कांड पर बनी वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के लिए एमी अवार्ड जीतने वाले फिल्म निर्देशक रिची मेहता की देश विदेश में अपनी खास शैली के लिए अच्छी साख रही है। ‘दिल्ली क्राइम’ के 2019 में आए पहले सीजन के बाद उनका नाम नेटफ्लिक्स की बीते साल रिलीज हुई सीरीज ‘पोचर’ से भी जुड़ा और अभी बीते महीने ही खबर आई थी कि रिची ने फूलन देवी की सीरीज पर काम शुरू किया है। रिची मूल रूप से कनाडाई फिल्ममेकर हैं और साल 2008 में उनकी पहली फीचर फिल्म ‘अमाल’ रिलीज हुई थी। रिडले स्कॉट के साथ बनी उनकी फिल्म ‘इंडिया इन ए डे’ ने उन्हें दुनिया भर में शोहरत दिलाई। नेटफ्लिक्स के सूत्रों की मानें तो फूलन देवी पर सीरीज बनाने पर काम दिसंबर के महीने में पक्का हो गया था। सीरीज के सारे एपिसोड्स की स्क्रिप्ट पक्की करने के बाद ही ओटीटी के सीरीज विभाग ने रिची मेहता को इसके लिए कलाकार तलाशने का काम शुरू करने को कहा था। सीरीज की शीर्षक भूमिका यानी कि फूलन देवी के रोल के लिए रिची ने हिंदी और साउथ सिनेमा की कई अभिनेत्रियों से बातें, मुलाकातें कीं और वह करीब करीब अपने अंतिम फैसले पर पहुंच भी चुके थे।