
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति (KBC 16) एक बार फिर से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे इस शो का 16वां सीजन है, और हमेशा की तरह इसकी होस्टिंग कर रहे हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन।
12 अगस्त को ऑनएयर हुए KBC 16 में शो को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश, जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं, ने कठिन सवालों का सामना करते हुए 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती। इसके साथ ही उन्हें एक शानदार कार भी पुरस्कार के रूप में मिली।
चंद्र प्रकाश 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल तक पहुंचे, लेकिन उन्होंने आगे का जोखिम न लेते हुए खेल से हटने का फैसला किया। अगर वह इस सवाल का सही उत्तर दे पाते, तो 7 करोड़ रुपये जीत सकते थे।
क्या था 7 करोड़ का सवाल?
अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ के सवाल के लिए चंद्र प्रकाश से पूछा:
“साल 1587 में नॉर्थ अमेरिका में इंग्लिश परिवार में जन्म लेने वाला पहला बच्चा कौन था?”
View this post on Instagram
इस सवाल के ऑप्शन थे:
A) वर्जीनिया डेयर
B) वर्जीनिया हॉल
C) वर्जीनिया कॉफी
D) वर्जीनिया सिंक
चंद्र प्रकाश ने इस सवाल का सही उत्तर नहीं दिया और 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर खेल छोड़ने का निर्णय लिया।
सही जवाब था: ऑप्शन A) वर्जीनिया डेयर।
इस रोमांचक एपिसोड को जल्द ही सोनी टीवी पर देखा जा सकेगा।