
एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लेकर बीते दिनों एक हैरान करना वाला वीडियो वायरल हुआ था। एक्ट्रेस पर एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा था। आइए जानते हैं पूरी खबर….
एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया गया है कि नशे की हालत में रवीना ने तीन लोगों से गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट की थी। शानिवार देर रात हुई यह घटना मुंबई के ब्रांदा इलाके का है। हलांकि,इस मामले को मुंबई पुलिस ने खारिज कर दिया है
मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया कि,कुछ लोगों ने एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर के खिलाफ नशे की स्थिति में मारपीट का आरोप लगाते हुए उनपर केस दर्ज कराया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज को जब पुलिस ने खंगाला तो इसका सच पता चला।
हलांकि, यह मामला मारपीट तक नहीं गया था। दोनों में थोड़ी बहसबाजी हुई थी। इसी बीच अब तेजतर्रार एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रवीना टंडन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है।
Raveena Tandon के सपोर्ट में आई धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना ने एक स्टोरी पोस्ट कर लिखा है, ” जो कुछ भी रवीना टंडन जी के साथ हुआ वह बेहद ही चिंताजनक है। विरोधी ग्रुप में यदि 5-6 और लोग रहते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता। ऐसी रोड रेज जैसी घटनाओं की हम कड़ी निंदा करते हैं। उन लोगों को तगड़ी फटकार लगाई जानी चाहिए। उनको ऐसे हिंसक और जहरीले व्यवहार से दूर रहना चाहिए।”
क्या था Raveena Tandon मारपीट का मामला?
बता दे, मिड-डे के साथ हुई बातचीत में मुंबई पुलिस ने इस घटना पर बात की और बताया कि, गाड़ी को पीछे करने पर रवीना और उनके ड्राइवर की उस महिला से बहसबाजी हुई थी। ये बात थोड़ी गाली-गलौज तक भी गई थी। साथ ही पुलिस ने ये दावा भी किया है कि अभिनेत्री कोई नशे में नहीं थीं।