
मच अवेटेड फिल्म “देवरा” (Devara) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खासा बज बना हुआ है। फिल्म को धांसू रिस्पॉन्स मिल रहा है, और मेकर्स को ओपनिंग डे के कलेक्शन से काफी उम्मीदें हैं। लेकिन इसी बीच, JR NTR के फैंस के लिए निराशाजनक खबर आई है।
फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा ने “देवरा” के दूसरे पार्ट (Devara Part 2) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पार्ट 2 की मेकिंग जूनियर एनटीआर और बाकी स्टार्स की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। यदि एक्टर्स को अन्य प्रोजेक्ट्स से समय नहीं मिला, तो दूसरे पार्ट की शूटिंग में देरी हो सकती है।
हाल ही में मेकर्स ने बताया था कि “देवरा” का पार्ट 2 अगले साल यानी 2025 में आ सकता है, लेकिन इसके रिलीज की तारीख अभी तय नहीं की गई है। कोराताला शिवा ने स्पष्ट किया कि फिल्म की कहानी को दो भागों में बताया जाएगा, और यह बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी।
फिल्म “देवरा” को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, और इसने एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन किया है। ट्विटर पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, और कई फैंस इसे ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं।
इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। सैफ फिल्म में खलनायक भैरा के रोल में हैं, जबकि अन्य कलाकारों में श्रीकांत, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, मुरली शर्मा, तल्लुरी रामेश्वरी, अजय, और शीन टॉम चाको शामिल हैं।