
मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लिए गए शख्स आकाश कनौजिया ने अपनी आपबीती साझा की है। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से अपनी ज़िंदगी के बर्बाद होने का दावा करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
हिरासत के बाद जीवन अस्त-व्यस्त
आकाश कनौजिया, जो पेशे से ड्राइवर हैं, को 18 जनवरी को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया था। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस से मिली सूचना के आधार पर हुई थी। हालांकि, अगले दिन मुंबई पुलिस ने असली आरोपी शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आरपीएफ ने कनौजिया को रिहा कर दिया।
आकाश ने बताया कि इस घटना के बाद उनकी नौकरी चली गई, उनकी दुल्हन का रिश्ता टूट गया और परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ा।
सैफ अली खान पर हमला: पूरी घटना
15 जनवरी की रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के अपार्टमेंट में लूटपाट के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला हुआ था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं और उनकी सर्जरी भी हुई। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
‘पुलिस की गलती से बर्बाद हुई जिंदगी’
आकाश ने मीडिया को बताया, “मेरी तस्वीरें टीवी पर दिखाई गईं और मुझे मुख्य संदिग्ध करार दिया गया। पुलिस ने यह जांचने की कोशिश भी नहीं की कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले व्यक्ति और मुझमें क्या फर्क है।”
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की इस गलती की वजह से उनका करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों बर्बाद हो गए।
‘अपनी दुल्हन से मिलने जा रहा था’
आकाश ने दावा किया कि घटना के दिन वह अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहे थे, जब उन्हें पुलिस ने दुर्ग में हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान मुंबई पुलिस की टीम ने उनके साथ मारपीट भी की।
‘मेरी शादी और नौकरी दोनों छिन गई’
रिहा होने के बाद आकाश ने नौकरी के लिए अपने नियोक्ता से संपर्क किया, लेकिन उन्हें काम पर लौटने से मना कर दिया गया। उनकी दुल्हन के परिवार ने भी शादी की बातचीत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।
सैफ अली खान से नौकरी की अपील
आकाश ने बताया कि उनके भाई की बीमारी के बाद मृत्यु हो गई, जिससे उनका परिवार कर्ज में डूब गया। उन्होंने कहा, “मैं अब सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर उनसे नौकरी मांगने की योजना बना रहा हूं।”
‘भगवान की कृपा से बच गया’
आकाश ने इसे ईश्वर की कृपा बताया कि असली आरोपी को समय पर पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि शरीफुल इस्लाम को नहीं पकड़ा जाता, तो शायद उन्हें ही इस मामले में आरोपी बना दिया जाता।
न्याय की मांग
आकाश कनौजिया ने इस पूरी घटना से अपनी जिंदगी में आए संकट को साझा करते हुए न्याय की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद न हो।