इस बार की दिवाली खास होने वाली है क्योंकि ‘भूल भुलैया 3’ दस्तक देने जा रही है! कार्तिक आर्यन फिर से अपने जादुई अवतार ‘रुह बाबा’ में लौट आए हैं। लेकिन इस बार कहानी में कुछ नया और अनोखा देखने को मिलेगा।
फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच एक जोरदार मुकाबला होगा, जो दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देगा। दोनों के बीच की तकरार ‘आमी जे तोमार 3.0’ वर्जन में देखने को मिलेगी। माधुरी, जो अपने धकधक गर्ल इमेज के लिए जानी जाती हैं, उनके लिए फैन्स का दिल धड़कने वाला है। जब वो इस गाने में विद्या के साथ डांस करेंगी, तो फैन्स के मन की स्थिति देखने लायक होगी!
हाल ही में, फिल्म के मेकर्स ने यूट्यूब पर ‘आमी जे तोमार’ का नया वर्जन रिलीज किया है। इस सॉन्ग में विद्या और माधुरी का बेहतरीन फेसऑफ नजर आ रहा है। विद्या काली-लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि माधुरी लाल अनारकली में सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। दोनों ने घूंघरू पहन रखे हैं और उनके डांस मूव्स सचमुच देखने लायक हैं।
ये नया वर्जन उस गाने का रीमेक है, जिसे दर्शकों ने साल 2007 में फिल्म ‘भूल भुलैया’ में विद्या के शानदार प्रदर्शन के साथ देखा था। लेकिन अब माधुरी भी इस जादू में शामिल हो गई हैं, जिससे फैन्स काफी उत्साहित हैं। ऐसा लगता है कि ये गाना लूप में चलने वाला है। इसे प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है, जबकि श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस बार ये फिल्म अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण की ‘सिंघम अगेन’ से टकराने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा। क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म ज्यादा बिजनेस कर पाएगी? ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन दर्शकों में उत्सुकता का माहौल है!