पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh इन दिनों अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 26 अक्टूबर को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर की धमाकेदार शुरुआत की। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फैंस की भीड़ ऐसी उमड़ी कि ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। दिलजीत ने अपने हिट गानों से फैंस का दिल जीत लिया और स्टेज पर तिरंगा लहराते हुए उनकी एक झलक भी सामने आई है।
Diljit Dosanjh ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका स्वैग कमाल का दिख रहा है। उन्होंने पंजाबी में लिखा, “इतिहास, दिलजीतदोसांझ वाला नाम दिल्ली। उठेया लिखेया खासा जोर लाग जू, मित्तों वास्ते, दिल-लुमिनाती टूर साल 2024।” इस पोस्ट पर फैंस ने जबरदस्त कमेंट्स की बौछार की है।
लेकिन, इस कॉन्सर्ट के साथ ही एक विवाद भी जुड़ गया है। कुछ फैंस ने आरोप लगाया है कि कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में महंगे दामों पर बेचे जा रहे हैं। पहले दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहा, लेकिन फैंस ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए गुस्सा निकाला। एक फैन ने कहा कि यहां सिर्फ टिकट की भीख मांगी जा रही है और उन्होंने सस्ते इवेंट्स का सुझाव दिया।
इसी बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी राजस्थान सहित पांच राज्यों में छापेमारी की है। खबर है कि दिलजीत के इवेंट के टिकट बुक माय शो और जोमैटो लाइव पर बेचे गए थे, लेकिन यहां धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ये विवाद सीधे तौर पर दिलजीत के कॉन्सर्ट से संबंधित है या नहीं।