टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट करते समय निधन हो गया है. सिद्धांत वीर सूर्यवंशी केवल 46 वर्षीय थे. ऐसे में उनके फैंस के लिए यह काफी बड़ी खबर है. खबरों के अनुसार वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. सिद्धांत की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही टीवी जगत के सभी लोग हैरान है. इतनी कम उम्र में उनका निधन उनके फैंस और उनके चाहने वालों के लिए काफी बड़ी बात है. सूत्रों के मुताबिक हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टर्स की टीम ने अपनी और से काफी कोशिश की लेकिन वह सिद्धांत को बचा नहीं पाएं.
गौरतलब है कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी वारिस, कुसुम और सुर्यपुत्र जैसे फेमस शो में नजर आ चुके हैं. उन्होंने सुपरमॉडल एलेसिया रावत से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. जबकि उनकी पहली पत्नी इरा से उन्हें एक बेटी है. पहली पत्नी को उन्होंने साल 2015 में उन्होंने तलाक दे दिया. साल 2017 में दूसरी शादी की थी.
कौन थे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी का जाना माना चेहरा था. एक्टर कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कुसुम शो से की थी. एक्टर को कसौटी जिंदगी की से पहचान मिली थी. एक्टर को आखिरी बार टीवी शो कट्टी- बट्टी और जिद्दी दिल में देखा गया था. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे थे. एक्टर ने साल 2015 में इरा नाम की लड़की से शादी की थी. सिद्धांत की शादी एक साल के अंदर ही टूट गई थी. इसके बाद एक्टर ने अलीसिया नाम की लड़की से दूसरी शादी की थी. एक्टर को पहली शादी से एक बेटी थी और दूसरी शादी से एक बेटा था.