
तमिल फिल्मों के मशहूर गीतकार कबीलन (Kabilan) की बेटी थूरिगाई का निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.
शुक्रवार को थूरिगाई अपने घर में फंदे से लटकी मिलीं. पुलिस ने ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थूरिगाई के निधन पर तमिल सिनेमा की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
- थूरिगाई काफी स्ट्रॉन्ग महिला थीं.
- पुलिस ने थूरिगाई का मोबाइल फोन बरामद किया है. इसके साथ ही फैमिली मेंबर्स से पूछताछ कर ख़ुदकुशी के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.
- कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि थूरिगाई डिप्रेशन से जूझ रही थीं. क्योंकि उनके पैरेंट्स लगातार उन पर शादी का दबाव बना रहे थे.
- कहा जा रहा है कि थूरिगाई किसी से प्यार करती थीं और उनके पैरेंट्स इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहे थे.
- होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीम निकली शहर में पैदल मार्च करने
- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, झाड़ी में लेटाकर भाग गया, अब गिरफ्तार
- होलिका दहन में स्त्री 2 की मूर्ति आकर्षण का केंद्र, देखें और कैसे-कैसे मूर्ति हुई है तैयार
- अनियंत्रित कार नहर में गिरी, हादसे में तीन लोगों की मौत
- अवैध संबंध के चलते उतारा मौत के घाट, जानें कैसा रहा घटनाक्रम