
सोशल मीडिया पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में हुए विवाद के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अपूर्वा को यौन उत्पीड़न और जान से मारने जैसी गंभीर धमकियां मिल रही हैं।
रिदा थराना का ट्रोलर्स को करारा जवाब
अपूर्वा की बेस्ट फ्रेंड और साथी कंटेंट क्रिएटर रिदा थराना ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की है। रिदा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,
“कुछ लोग महिलाओं से सिर्फ इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वे महिलाएं हैं, क्योंकि वे सांस लेती हैं और आगे बढ़ने की हिम्मत रखती हैं। ये बेहद शर्मनाक है कि एक महिला को सिर्फ उसके अस्तित्व के लिए इतनी नफरत झेलनी पड़ती है।”
रिदा ने आगे कहा,
“लगातार धमकियों के बीच कोई खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करे? ये बेहद गलत है कि अपूर्वा को इतनी घृणा और क्रूरता का सामना करना पड़ रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि किसी को भी ऐसा अनुभव न हो, जैसा अपूर्वा झेल रही है।”
View this post on Instagram
आइफा इवेंट से अपूर्वा का नाम हटाया गया
Apoorva Mukhija को अगले महीने जयपुर में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स में शामिल होना था, लेकिन अब उन्हें इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा, करणी सेना ने भी अपूर्वा के शूट्स को बाधित करने की धमकी दी है।
क्यों हुईं अपूर्वा मखीजा ट्रोलिंग का शिकार?
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद शो से जुड़े लगभग सभी लोग ट्रोलिंग का शिकार हुए, जिसमें अपूर्वा भी शामिल हैं। हालांकि, मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है और उन्हें शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकियां भी मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर समर्थन और विरोध
जहां एक तरफ अपूर्वा को भारी विरोध और धमकियां मिल रही हैं, वहीं कई फैंस और साथी क्रिएटर्स उनके समर्थन में सामने आए हैं। यह विवाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।