
Aman Verma Divorce: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अमन वर्मा अपनी पत्नी वंदना लालवानी से तलाक लेने जा रहे हैं। शादी के 9 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके रिश्ते में लंबे समय से मतभेद चल रहे थे, जिन्हें सुलझाने की कई कोशिशों के बावजूद समाधान नहीं निकला।
अमन वर्मा और वंदना लालवानी का रिश्ता
अमन वर्मा को अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ से खास पहचान मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ के बड़े बेटे का किरदार निभाया था। उनकी मुलाकात वंदना लालवानी से 2014 में ‘हम ने ली है-शपथ’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने 2015 में सगाई की और 2016 में शादी की थी।
आपसी मतभेद बने तलाक की वजह
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमन और वंदना के बीच काफी समय से रिश्ते सामान्य नहीं थे।
दोनों ने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
वे फैमिली प्लानिंग भी कर रहे थे, लेकिन मतभेद इतने गहरे हो गए कि सामंजस्य बिठाना मुश्किल हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, वंदना लालवानी ने तलाक की अर्जी देने का फैसला किया।
अमन वर्मा के हिट शो और करियर
अमन वर्मा ने ‘खुल जा सिम सिम’, ‘घराना’ और ‘बिग बॉस’ जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है। वहीं, वंदना लालवानी भी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं।
अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल, अमन वर्मा या वंदना लालवानी की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही दोनों कानूनी रूप से अलग हो सकते हैं।