
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है। उन्होंने मंगेतर से शादी तक का सफर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। कपल ने 400 साल पुराने वनपार्थी मंदिर में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ दी। इन तस्वीरों में शादी की रस्में और उनका लुक दिख रहा है। अदिति ने लिखा, “आप मेरे सूरज, चांद और सितारे हो। हमेशा के लिए पिक्सी सोलमेट बने रहना, अनंत प्रेम, लाइट और मैजिक। मिस्टर और मिसेज अदु-सिद्धू।”
तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ को आशीर्वाद देते हुए उनके परिवार भी नजर आ रहे हैं। एक फोटो में कपल शादी की रस्में निभा रहा है, और मंदिर की भी झलक दिखाई दे रही है।
अदिति ने शादी के लिए गोल्डन साड़ी पहनी थी, जबकि सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और धोती पहनी।
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “प्यारी अदिति और सिद्धार्थ को बधाई।” एक्टर दुलकर सलमान ने भी कपल को बधाई दी और लिखा, “खूबसूरत कपल, खूबसूरत तस्वीरें।”
अदिति को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज “हीरामंडी” में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया। सिद्धार्थ तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, और हाल ही में वह “इंडियन 2” में भी दिखे थे।