
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों चर्चा में हैं। । आम जनता से लेकर बड़े नेता, , अभिनेता और मशहूर हस्तियां उनसे मिलने आ रही हैं। हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी उनके दर्शन किए थे। अब अभिनेता आशुतोष राणा भी उनके आश्रम पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया।
आशुतोष राणा ने संत प्रेमानंद महाराज से क्या कहा?
आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज से मिलकर कहा, “मेरा नाम आशुतोष राणा है, मैं एक अभिनेता हूं। मैंने आपके बारे में बहुत सुना है, इसलिए आपके दर्शन करने आया हूं। अगर आपकी कृपा दृष्टि मुझ पर पड़ जाएगी, तो मैं शुद्ध हो जाऊंगा।”
उन्होंने आगे बताया कि उनकी पत्नी रेणुका शहाणे और उनका छोटा बेटा भी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों को सुनते हैं।
प्रेमानंद महाराज का प्रेरणादायक जवाब
जब आशुतोष राणा ने महाराज जी से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “अगर शरीर अस्वस्थ है लेकिन मन स्वस्थ है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा रोज डायलिसिस होता है।”
इस पर आशुतोष राणा ने जवाब दिया, “मुझे तो आप पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे हैं।” यह सुनकर महाराज हंस पड़े।
आशुतोष राणा ने सुनाया शिव तांडव
बातचीत के दौरान, आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को शिव तांडव स्तोत्र अपने अंदाज में सुनाया, जिससे वहां का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद उन्होंने संत को माला पहनाई, लाल चंदन और इत्र अर्पित किया।
भक्ति का संदेश
प्रेमानंद महाराज ने आशुतोष राणा को समझाया कि धन, प्रतिष्ठा और भोग-विलास छोड़कर भक्ति के मार्ग पर चलना कठिन होता है, लेकिन यही सच्चा सुख देता है। इस पर अभिनेता ने कहा कि गुरु की कृपा से ही उन्हें यह दिव्य अनुभव मिला।