![ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन ने कहा शुक्रिया, दोनो में क्या सबकुछ ठीक है? 1 ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन ने कहा शुक्रिया, दोनो में क्या सबकुछ ठीक है?](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/11/25_11_2024-aishwarya_rai_abhishek_bachchan_23836953_m.webp?resize=700%2C394&ssl=1)
अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन एक पिता के रोल में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। फिल्म में उन्होंने एक बीमार व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी की परवरिश के लिए जी-जान लगा देता है। असल जिंदगी में भी अभिषेक एक बेटी के पिता हैं, और इसीलिए उनका यह किरदार काफी वास्तविक लगा।हाल ही में उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या को शुक्रिया कहा। इससे इनके अलगाव की खबरों पर अब सवाल खड़ा हो गया है।
ऐश्वर्या को क्यों कहा शुक्रिया?
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं लकी हूं कि मुझे बाहर जाकर काम करने का मौका मिलता है, क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या घर पर आराध्या का पूरा ध्यान रखती हैं। इसके लिए मैं उनका दिल से शुक्रिया करता हूं।”
अभिषेक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं। कुछ समय से उनके और ऐश्वर्या के रिश्ते में खटास की खबरें आ रही थीं, लेकिन इस बयान से अब अलगाव की अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है।
अलगाव की अफवाहों का सच
पिछले कुछ महीनों से खबरें थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच दूरियां बढ़ रही हैं। इसकी वजह थी दोनों का कम साथ नजर आना। यहां तक कि इस बार अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन पर भी नहीं दिखे। लेकिन अब अभिषेक का यह बयान बताता है कि उनके रिश्ते में सबकुछ ठीक है।
अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?
अमिताभ बच्चन ने भी कुछ दिन पहले अपने ब्लॉग में इन अफवाहों पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “अटकलें बिना सत्यापन के बस अफवाहें होती हैं। मैं अपने परिवार के मामलों पर कम बोलता हूं, क्योंकि यह मेरी निजता का हिस्सा है।”
अभिषेक की अगली फिल्म
फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में गंभीर किरदार निभाने के बाद, अभिषेक अब अगले साल हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आएंगे। वह हाउसफुल 5 में दर्शकों को हंसाते दिखाई देंगे।