
भाजपा ने दिवाली के ठीक पहले मध्य प्रदेश के लिए शनिवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें गरीबों को मुफ्त राशन देने से लेकर लाडली बहना को पक्का मकान देने का वादा किया गया है.
संकल्प पत्र में महिलाओं, गरीबों, किसानों, युवाओं और विद्यार्थियों के साथ ही अन्य वर्गों को ध्यान में रखकर अनेक वादे किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि सशक्त किसान, सशक्त मध्यप्रदेश भाजपा का संकल्प है. भाजपा की सबसे लोकप्रिय योजना लाडली बहना को अब हर माह सम्मान राशि के साथ पक्का मकान भी मिलेगा. किसानों की सम्मान राशि भी बढ़ी है.
भाजपा जो कहती है, वह करती है भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करने के साथ यह भी साफ किया है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. इसलिए चुनाव में भी वही वादे किए, जो वह करेगी. दूसरे दलों की तरह झूठी घोषणाएं नहीं की. नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश प्रमुख वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने 96 पृष्ठों का संकल्प पत्र भोपाल में जारी किया.
संकल्प पत्र में ‘मोदी की गारंटी’ मध्य प्रदेश के चुनावी महासमर में दावों के साथ अब वादों की भी जंग शुरू हो गई है. संकल्प पत्र का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे रखकर मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा, मध्यप्रदेश का संकल्प पत्र 2023 दिया गया है. भाजपा ने कांग्रेस की तरह कर्ज माफी और मुफ्त बिजली के वादे तो नहीं किए हैं, लेकिन किसानों की सम्मान निधि (राज्य सरकार का हिस्सा) को दो गुना करने, लाडली बहना को अब पक्का मकान देना और हर परिवार रोजगार जैसे वादे किए हैं. कांग्रेस ने जहां जाति जनगणना और ओबीसी के मुद्दों पर जोर दिया, वहीं भाजपा ने इसे कोई तवज्जो नहीं दी है.
इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने घोषणा पत्र को सरकार का रोडमैप बनाकर अक्षरश लागू किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने निगरानी तंत्र के माध्यम से घोषणा पत्र के कार्यान्वयन पर भी नजर रखती है.
प्रमुख वादे
- पांच वर्ष तक गरीबों को फ्री राशन
- किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये/क्विंटल पर धान खरीद
- किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12 हजार रुपये
- मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू होगी
- लाडली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ पक्का मकान
- हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार के मौके
- 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे
- लाडली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक दो लाख रुपये देंगे
- गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
- उज्ज्वला और लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर
- जनजातीय समुदाय के सशक्तीकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये