
सीएम योगी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला को समर्थन देने दिल्ली के किराड़ी विधानसभा पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनता से वोट करने का आग्रह किया । इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर धावा बोला।
दिल्ली विधानसभा चुनाव जोर शोर के बीच सीएम योगी किराड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला को समर्थन देने मैदान में उतर आए हैं, योगी ने दिल्ली की जनता की परेशानियों को दूर करने की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा।उन्होंने कहा कि दिल्ली का कायाकल्प डबल इंजन की सरकार से ही संभव है।
भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के लिए जनता को वोट देने की अपील करते हुए कहा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम भक्त हनुमान की भांति बजरंग शुक्ला आपकी सेवा करने के लिए तैयार हैं। इन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। दिल्ली में इस बार डबल इंजन की सरकार बनाइए।
आम आदमी पार्टी’ है ‘झूठ बोलने की एटीएम मशीन है
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताते हुए योगी ने अरविंद केजरीवाल पर रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने का गंभीर आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा की दिल्ली की भोली जनता अब आम आदमी पार्टी के नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली। यूपी का विकास मॉडल अब लोग दिल्ली में देखना चाहते हैं।
यहां की जनता अव्यवस्था और कूड़े के ढेर से छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि नोएडा की सड़कें देखिए वहीं दिल्ली की सड़कें देख लीजिए। दिल्ली की सड़कों पर कई सारे गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि यदि एनडीएमसी इलाकों को छोड़कर देखा जाए तो, दिल्ली में हर महानगर से ज्यादा पावर कट हैं। वो यूपी के मुकाबले दिल्ली के लोगों से तीन गुना तक ज्यादा बिजली बिल लेते हैं लेकिन 24 घंटे बिजली भी नहीं देते।
यहां देखे उन्होंने क्या कहा?
किराड़ी से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री बजरंग शुक्ला के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की विशाल जनसभा। @yogenderchando1#आ_रही_है_भाजपा https://t.co/GxFalJDcgm
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2025