नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कृषि क्षेत्र पर फोकस बढ़ाने की बात कही है. सरकार का जोर खासतौर पर नेचुरल फार्मिंग पर होगा. खेती में रिसर्च को ट्रांसफॉर्म करना, एक्सपर्ट की निगरानी, जलवायु के मुताबिक नई वेरायटी को बढ़ावा देने की बात कही गई है.
इसके साथ ही नेचुरल फॉर्मिंग से अगले एक साल में एक करोड़ किसान जुड़ेंगे. सरकार दाल और तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर जोर देगी. इसके लिए प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर फोकस बढ़ाया जाएगा. सरकार खासतौर पर सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों के उत्पादन पर ध्यान देगी.
इन खास पहलूओं पर ध्यान
वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि सरकार दालों के उत्पादन, भंडारण और विपणन को मजबूत करेगी. सरकार झींगा पालन और विपणन के लिए वित्त मुहैया कराएगी.
सरकार मौसम की मार से कम प्रभावित होने वाली फसलो की वेराइटी को लाएगी. इसमें 32 फसलों की 109 वेरायटी लाई जाएगी
वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि समर्थ-आधारित किसान क्रेडिट कार्ड पांच राज्यों में शुरू किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए क्लस्टर स्कीम लाई जाएगी.
सरकार नेचुरल फार्मिंग की ओर कदम बढ़ा रही है और अगले एक साल में एक करोड़ किसान जुड़ेंगे. इससे बेहतर कृषि प्रथाओं को बढ़ावा मिलेगा और रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों पर निर्भरता कम होगी.
सरकार का मानना है कि नेचुरल फार्मिंग न केवल मिट्टी के स्वास्थ्य और जैव विविधता को बढ़ाती है. इसके अलावा किसानों के लिए खेती की लागत को भी कम करती है.
नए वित्त वर्ष में 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल रूप से सर्वे किया जाएगा.
इसके अलावा श्रिंप प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.
सरकार कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का फंड ला रही है.