
नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान वे अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वयं यह जानकारी साझा की है। इससे पहले सोमवार रात दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत भी हुई थी।
फरवरी में संभावित दौरा
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (भारतीय समयानुसार) बताया कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस की यात्रा कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा, “आज सुबह मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। सभी विषयों पर चर्चा हुई। वह संभवतः अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।”
भारत-अमेरिका के संबंध होंगे मजबूत
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के अंतिम दिनों में भारत की यात्रा की थी, जिसने दोनों देशों के संबंधों को एक नई ऊंचाई दी थी। 2019 में ह्यूस्टन और 2020 में अहमदाबाद की रैलियों ने दोनों नेताओं की मित्रता को प्रदर्शित किया था। नवंबर 2024 में ट्रंप के पुनः राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी उनसे बात करने वाले विश्व के तीन प्रमुख नेताओं में शामिल थे।
द्विपक्षीय सहयोग की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत से संकेत मिलता है कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।”