
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को द्वारका में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप इतनी बड़ी संख्या में भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने आए हैं, हम आपके बहुत आभारी हैं. आप-दा वालों को भगाना है. इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. जब भी द्वारका आता हूं भगवान कृष्ण की द्वारका नगरी की याद आना स्वाभाविक है. भाजपा दिल्ली को कितना आधुनिक बनाना चाहती है उसकी एक झलक द्वारका में देखने को मिलती है. हमारी सरकार ने द्वारका में भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया. यशोभूमि के माध्यम से यहां के युवाओं को रोजगार मिला है. रियल स्टेट के बाजार में भी बदलाव आया है.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली शहर ही नहीं यहां के गांव भी देश के गांव के लिए मॉडल बनें. ऐसा विकास भाजपा करेगी. इसी विश्वास के साथ आज दिल्ली एक सुर में कह रही है अबकी बार, भाजपा सरकार. दिल्ली को केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. आपने कितने साल कांग्रेस की सरकार को देखा. फिर दिल्ली पर आपदा वालों ने कब्जा कर लिया. आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार मौका दिया है. अब आप दिल्ली में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दें. मैं गारंटी देता हूं दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. बीते 11 साल में आपदा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है. ये आपदा वाले केंद्र सरकार से लड़ते है, हरियाणा वालों से लड़ते हैं यूपी वालों से लड़ते हैं. केंद्र की योजनाओं को यहां लागू नहीं होने देते. अगर ये आपदा वाले दिल्ली में रहे तो दिल्ली विकास में पिछड़ती चली जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में टकराव वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए. ताकि मिलकर विकास का काम किया जा सके. हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आपदा सरकार से मुक्त कराना है. आपदा वालों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली को एटीएम बना दिया है. दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है. घोटाले करके दिल्ली का खजाना खाली कर दिया है. जब इन्हें दूसरा राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए पैसा चाहिए होता है तो ये दिल्ली के लोगों की जेब पर डाका डालना शुरू कर देते हैं, जितना जल्दी हो सके इनसे मुक्ति पा लीजिए. डंके की चोट पर कह रहा हूं. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही आपदा वालों के भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार होगा. विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी. इस सीएजी रिपोर्ट में आपदा सरकार के घोटालों का जिक्र है और वो इसे दबा कर बैठी है.